Tej Pratap Yadav, the elder son of Lalu Prasad and Bihar's former health minister, is contestng the forthcoming assembly polls from Hasanpur assembly seat in Samastipur district. Tej Pratap filed his nomination on October 13. He was accompanied by his younger brother and Rashtriya Janata Dal's CM nominee Tejashwi Yadav and senior party leaders Jagadanad Singh and Abdul Bari Siddiqui.
दरअसल तेज प्रताप यादव को लगता है कि वो भी लालू यादव टाइप की हरकतें करके लालू के असली लाल बन जाएंगे और तेजस्वी से भी तेज कहलाएंगे इसलिए भी वो कई बार जानबूझकर राजनीतिक सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा करते हैं. लेकिन तेजू भैया को ये मालूम नहीं अब ये पब्लिक वो वाली पब्लिक नहीं रह गई है. अब वाकई में ये पब्लिक है जो सब जानती है.
#TejPratapYadav #RJD #OneindiaHindi